¡Sorpréndeme!

India News: 14 अगस्त को दिखेगी बड़ी खगोलीय घटना | astronomical event

2022-08-13 13,131 Dailymotion

#astronomicalEvent #Earth #saturn
रविवार को 378 दिन बाद खगोलीय घटना दिखेगी। साधारण टेलीस्कोप से शनि के छल्ले देखे जा सकेंगे। पृथ्वी से शनि की दूरी प्रतिदिन बदलती रहती है, क्योंकि दोनों ग्रह पृथक कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करते हैं। इस दौरान जब ये दोनों ग्रह सूर्य के एक ही तरफ की कक्षाओं में आमने सामने सबसे नजदीक होते हैं।